
अवैध रूप से चिमनी भट्ठा में खपाया जा रहा है अवैध कोयला
जिला ब्यूरो रामगढ़
वेस्ट बोकारो (घाटो)। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय बसंतपुर कोतरे, करमटिया, लईयो,गोसी,हुरदाग में बीते कुछ दिनों से धड हले से अवैध कोयले का खनन किया जा रहा है । बीते एक सप्ताह पूर्व केदला भू गर्भ परियोजना पदाधिकारी निर्देश अनुसार एवं स्थानीय पुलिस के द्वारा करमटिया में अवैध रूप से चल रहे माइन्स के मुहानों को बंद किया गया था। लेकिन अब वो मुहाने खुल चुके हैं। सूत्रों के अनुसार कोयले का कट्टिंग कर माइन्स के सुरंग के अंदर ही जमा किया जाता है ताकि किसी को पता ना चल सके। इन सुरंगों में कई ट्रैक्टर घूसाकर लोडिंग कर रात के अंधेरे में सुचारू रूप से चल रहे क्षेत्र के 500 से 1000 चिमनी ईंट भट्ठा में अवैध कोयला को खपाया जा रहा है। इसके साथ बसंतपुर कोतरे से ट्रैक्टर के माध्यम से ही हरली जंगल की ओर अवैध कोयला पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए अवैध कोयला तस्कर माफिया चिमनी ईंट भट्ठा संचालक से एक ट्रैक्टर अवैध कोयला का रु 10000 से रु 12000 वसूलते है। कोयला तस्करों को रात के 9 बजे के आस पास फोन पर इंट्री दी जाती है। इसके बाद रात 9 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक अवैध कोयला की तस्करी चलती रहती है। भट्ठा के संचालक बहुत ही चतुराई से अवैध कोयला को आस पास के झाड़ियों या जंगलों मे छिपा देते है। सूत्रों के अनुसार स्थानीय पुलिस, मीडिया कर्मी एवं वन विभाग पदाधिकारी को इसकी पूरी जानकारी है। लेकिन ये चुप रहने के लिए क्षेत्र के कोयला तस्कर माफिया से भारी रकम लेते हैं। हमारे देश के संविधान में मीडिया को लोकतंत्र के चार मुख्य स्तम्भ में से एक माना गया है । अतः मीडिया की समाज के प्रति देश के प्रति बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी होती है । यह ऐसा माध्यम है जो आम जनता की आवाज को बुलंद करता है । जो जनता की आवाज को शासन स्तर तक पहुँचाने की क्षमता रखता है । यह माध्यम जनता के हर दुःख दर्द का साथी बन सकता है ।लोकतंत्र के शेष सभी स्तंभों अर्थात विधायिका ,न्यायपालिका ,व् कार्यपालिका के सभी क्रियाकलापों पर नजर रख कर उन्हें भटकने से रोक सकता है ,उन्हें सही राह पकड़ने को प्रेरित कर सकता है ।साथ ही उनके असंगत कारनामो को जनता के समक्ष उजागर कर जनता को सावधान कर सकता है।हमारे देश में मीडिया को विचार अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता संविधान प्रदत्त है । ताकि वह अपने कार्यों को बिना हिचके । बेरोक टोक कर सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button