
एचईसी के श्रमिकों के भुगतान को लेकर केंद्रीय भारी उद्योग सचिव से मिले सांसद संजय सेठ
राज्य ब्यूरो झारखंड
रांची। एचईसी के कामगारों के भुगतान को लेकर रांची के सांसद संजय सेठ ने भारी उद्योग सचिव अरुण गोयल से नई दिल्ली में मुलाकात की। केंद्र सरकार के भारी उद्योग सचिव से मुलाकात के दौरान सांसद संजय सेठ ने उन्हें एचईसी की स्थिति से अवगत कराया। लंबे समय से चल रहे मजदूरों के हड़ताल, मजदूरों की आर्थिक स्थिति, उनके पारिवारिक स्थिति के साथ एचईसी की जमीनी हकीकत से भी रूबरू कराया।
सांसद श्री सेठ ने केंद्रीय सचिव से यह आग्रह किया कि अविलंब श्रमिकों के भुगतान की व्यवस्था की जाए। लगभग ढाई हजार से अधिक परिवार इस भुगतान पर जीवन यापन करते हैं। श्री सेठ ने श्री गोयल से आग्रह किया की जितनी जल्दी हो सके, इनका समाधान किया जाए इन्हें भुगतान किया जाए। उनकी हड़ताल समाप्त कराई जाए।
वहीं सांसद श्री सेठ ने एचईसी क्षेत्र के दुकानदारों की समस्याओं से भी अवगत कराया और इसके समुचित समाधान का आग्रह किया। केंद्रीय सचिव से वार्ता के दौरान श्री सेठ ने उन्हें बताया कि एचईसी झारखंड ही नहीं, पूरे देश का गौरव रहा है। जहां अंतरिक्ष यान व यात्रा से भी जुड़े कई सामानों का उत्पादन किया जाता रहा है। वर्तमान समय में किन्ही कारणों से एचईसी की स्थिति दयनीय है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि एचईसी को पुनर्जीवित करने की दिशा में इसे पूंजी दी जाए। फिर से इसे खड़ा किया जाए ताकि क्षेत्र के कामगारों को रोजगार के साथ-साथ एचईसी का गौरव बना रहे। इस दौरान सांसद श्री सेठ के साथ पलामू के सांसद बी. डी. राम भी मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button