
निबंध लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से किशोर – किशोरियों को नशे की लत का दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया
जिला ब्यूरो रिपोर्ट
दुलमी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार , व्यवहार न्यायालय , रामगढ़ के निर्देश पर दुलमी प्रखंड अन्तर्गत उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय , जरियो में पी ० एल ० वी ० अनुप कुमार और मनोज कुमार सिंह ने एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर विद्यालय के किशोर व किशोरियों को निबंध लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से नशे की लत का दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया। निबंध का विषय किशोर- किशोरियों में नशे की लत का दुष्प्रभाव था.साथ ही ,स्वापक औषधि एवं मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के बारे में जानकारी दी । निबंध लेखन प्रतियोगिता में पहला स्थान सकीना परवीन, दूसरा खुशनुमा व सबहा परवीन और तीसरा कौसिन अख़्तरी व खुशबू कुमारी ने प्राप्त किया । इन सबको विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो ० मंजूर आलम ने कानून की छोटी-छोटी पुस्तकें प्रदान की और बच्चों को प्राधिकार के पी ० एल ० वी० द्वारा बताई गई बातों को अपने जीवन में , अमल में लाने के लिए कहा । वहीं पी.एल.वी. मनोज कुमार सिंह ने बच्चों से कहा कि नशे की लत में पड़कर आपका अस्वस्थ हो जाना या जिन्दगी का संकट में पड़ जाना , आपके परिवार , समाज तथा राष्ट्र को बहुत बड़ी क्षति है । क्योंकि, कल का भारत के आप भविष्य हैं । मौके पर शिक्षक बिशेश्वर प्रसाद , अनिता देवी, तब्बसुम जहाँ , रणविजय सिंह , सदानंद सिंह सहित विद्यालय के दर्जनों छात्र – छात्राएं शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button