
जेपीएससी अभ्यर्थियों के पक्ष में आजसू छात्र संघ ने सरकार के विरुद्ध खोला मोर्चा।
जिला ब्यूरो रिपोर्ट राँची
झारखंड लोक सेवा आयोग नियुक्ति मामले हुई धांधली के विरुद्ध अभ्यर्थियों के समर्थन में आजसू छात्र संघ छात्रहित में सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। गौरतलब हो कि झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा आहूत मुख्यमंत्री न्याय मार्च में शामिल होने जा रहे हजारीबाग के सैकड़ों छात्र को रामगढ़ टोल प्लाजा पर रोक दिया गया। मामले की जानकारी पाकर विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो ने आजसू छात्र संघ के पदाधिकारियों के साथ अभ्यर्थियों के समर्थन में खुद को झोंक दिया। पुलिस प्रशासन से कई दफे नोंक-झोंक के बावजूद राजेश महतो छात्रहित में डटे रहे। राजेश कुमार महतो ने कहा कि हम आजसू छात्र संघ के पदाधिकारी न्याय मार्च में शामिल होने को लेकर मोराबादी मैदान रांची के लिए रवाना हो रहे थे। साथ ही हजारीबाग जिले के सैकड़ों अभ्यर्थियों भी रांची के लिए रवाना हो रहे थे किंतु तानाशाही हेमंत सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा रामगढ़ टोला प्लाजा में में अभ्यर्थियों को रोक दिया गया। हम आजसू छात्र संघ पदाधिकारियों ने अभ्यर्थियों संग पुलिस का डटकर मुकाबला किया और पैदल मार्च,ट्रक और टेंपो पर सवार होकर मोराबादी मैदान पहुंचे। राजेश कुमार महतो ने कहा कि आजसू छात्र संघ सदैव छात्र हित में आंदोलनरत रही है। उन्होंने आयोग से जेपीएससी नियुक्ति मामले में हुई गड़बड़ी के निष्पक्ष जांच और आयोग के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के निष्कासन की मांग की है।न्याय मार्च पर उन्होंने कहा कि हम सभी लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात कर न्याय की अपेक्षा करते हैं। वहीं हज़ारीबाग जिला के सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने आजसू छात्र संघ के समर्थन और सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से विभावि वरीय उपाध्यक्ष देवा महतो, सचिव सुबीन तिवारी उपाध्यक्ष अनुराग भारद्वाज प्रवक्ता उमेश कुमार, रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष अजय कुमार महतो,मांडू प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार महतो, रामगढ़ प्रखंड सचिव जगदेव महतो, नारायण महतो, संजय महतो सहित सैकड़ों अभ्यर्थियों शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button