
आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड
घाटो। झारखंड राज्य सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं को आच्छादित करने को लेकर सोमवार को मांडू प्रखंड के सोनडीहा पंचायत के जय हिन्द निकेतन विद्यालय
में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रखंड पदाधिकारी विजय कुमार,मुखिया राधेश्याम महतो, मुखिया सारूबेडा पंचायत मुखिया सुन्दर लाल भुईयां, बड़गांव पंचायत मुखिया कन्हैया कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर प्रखंड पदाधिकारी ने झारखंड राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार सरकार स्वयं आपके क्षेत्र में आकर आपको विभिन्न योजनाओं का लाभ दे रही है आपलोगों को भी आगे आकर योजनाओं का लाभ लेना होगा। इस सिविर में पेंशन से संबंधित मामला, राशन कार्ड का मामला, डीलर से संबंधित कोई दिक्कत, डीलर कम राशन देता है, प्रधानमंत्री आवास का मामला, दिव्यांग भाई बहनों का मामला, प्राकृतिक आपदा से जुड़ा मामला, पेयजल की कोई समस्या, जलमीनार से लुड़ा मामला, चापाकल का मामला, किसान क्रडिट कार्ड से जुड़ा मामला, सुकन्या योजना मातृ वंदना योजना, कन्यादान योजना सहित सभी योजना का लाभ इस जनता दरबार से लोग उठा रहे थे। कार्यक्रम के अंत में लाभुकों के बीच 60 कंबल का वितरण मुखिया ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button