
एन एच आर सी सी बी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात !
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
राँची :एन एच आर सी सी बी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार ने आज सोमवार को झारखंड के शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात किया! आवासीय कार्यालय में मुलाकात कर माननीय शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो को झारखंड के माध्यमिक शिक्षा में मानवाधिकार को मुख्य विषय के रूप में शामिल करने को लेकर एक पत्र सौंपा जिसमे डॉ रणधीर ने उल्लेख किया है कि मानवधिकार मनुष्य का मूलभूत अधिकार है जो एक मानव को समस्त अधिकारों को संयोजित करती है ! मानवाधिकार की जानकारी आम जनमानस को होनी चाहिए ताकि उनके अधिकार सुरक्षित हो सके अगर छात्र जीवन से ही मानवधिकार की जानकारी सुनिश्चित हो सके तो मानवधिकार की जानकारी हर घर तक शिक्षा के माध्यम से पहुँच सकेगी !
इस पत्र के माध्यम से शिक्षा मंत्री से मानवधिकार को माध्यमिक शिक्षा में शामिल करने हेतु आग्रह किया !
डॉ रणधीर कुमार ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि ये कार्य हेतु एक जिम्मेदार संस्था होने के नाते अगर विभाग को हमारी जरूरत पड़ी तो हमेशा सहयोग हेतू तैयार है!
डॉ रणधीर कुमार ने कहा कि अगर यह पहल सरकार द्वारा की जाती है तो यह ग्रामीण निचले शोषित तबकों के लिए बहुत बड़ी कदम होगा लोग मानवधिकार की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और अपने अधिकारों की जानकारी से मजबूत होंगे एक मजबूत सशक्त समाज का निर्माण होगा !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button