
सस्टेनेबल प्लानेट थीम पर टेड-एक्स कांके काउंटडाउन का सेमिनार 12 को
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट राँची
रांची। टेड-एक्स कांके के तत्वावधान में 12 दिसंबर को सेल एमटीआई के साथ सेल एमटीआई के सभागार, श्यामली कॉलोनी, रांची में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। यह सेमिनार सस्टेनेबल प्लानेट थीम पर आधारित होगी। टेड-एक्स कांके के क्यूरेटर राजीव गुप्ता ने बताया कि इस सेमिनार में विभिन्न क्षेत्र के कई जानेमाने हस्तियां अपने विचार रखेंगे। सेमिनार की तैयारी पूरी कर ली गई है।
श्री गुप्ता ने बताया कि सेमिनार में टाटा ग्रुप और सोशल द्वारा यूथ आइकन अवार्ड, अलंकार अवार्ड से सम्मानित और नेक्स्ट व्हाट्स इन एंड डिसॉल्व द बॉक्स नामक पुस्तक के लेखक संतोष शर्मा, पदमश्री से सम्मानित लोक कलाकार मुकुंद नायक, आहार विशेषज्ञ और पोषण विशेषज्ञ स्वाति बथवाल, सीईटी सेल के ईडी जगदीश अरोड़ा, आईएफएस सिद्धार्थ त्रिपाठी, पर्यावरणविद् गौरव आनंद, आईटीडीपी दक्षिण एशिया के निदेशक अश्वथी दिलीप, महासचिव वाईएसएस स्वामी ईश्वरानंद गिरी समेत कई वक्ता मौजूद रहेंग
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button