
एलएनटी कंपनी द्वारा कराए जा रहे कन्वेयर बेल्ट निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका
जिला ब्यूरो राँची
केरेडारी प्रखंड के ग्राम बेंगवरी पंचायत भवन में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की उपस्थिति में तेलिया बेंगलवरी, कुम्हरा बेंगवरी, पांडु, तथा तरहेसा यादि गाँवो के ग्रामीणों के द्वारा एक बैठक किया गया । बैठक में ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि एनटीपीसी के अधीनस्थ कार्य कर रही एलएनटी कंपनी के द्वारा पांडू में बगैर पूर्ण रूप से मुआवजा का भुगतान किए तथा ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराए बगैर ही कन्वेयर बेल्ट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । ग्रामीण जब इसका विरोध करते हैं तो कंपनी के द्वारा लगातार उन्हें झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने का भय दिखाकर उनको वहां से भगा दिया जाता है। विधायक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों के ग्राम पांडू स्थित कार्यस्थल पर जाकर कंपनी के अधिकारियों से वार्ता करते हुए सभी कार्यों को बंद करने को कहा । साथ ही विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि कंपनी जब तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों तथा कंपनी के अधिकारियों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता नहीं करती है तब तक किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं किया जाय । विधायक ने कहा कि पहले कंपनी कि हमारे पास रोजगार नहीं है, लेकिन जब कंपनी के पास रोजगार का सृजन किया गया तो बाहरी लोगों को रखकर काम कराया जा रहा है जिससे ग्रामीण बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा 75% रोजगार स्थानीय लोगों को देने के निर्देश की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कंपनी जब तक त्रिपक्षीय वार्ता नहीं करती है तब तक कंपनी के सभी तरह के कार्यों को बंद रखा जाय।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button