
राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के विधि विभाग व राजनीति विज्ञान विभाग में मना मानवाधिकार दिवस!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट
राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के तत्वाधान में मानव अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए विधि विभाग और राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया। इस मौके पर विधि विभाग की ओर से मुख्य अतिथि के रूप में रेशमा सिंह (स्टेट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर), अभ्यलिका आनंद (प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर), गीता कुमारी एवं अधिवक्ता संजीव कुमार अम्बसटा मौजूद थे।
इस दिवस पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित एवं स्वागत किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि विश्वविद्यालय में समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए जिससे सभी लाभान्वित हो। साथ ही, उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तियों को अपने अधिकारों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानव अधिकारों के प्रति कानूनी जागरूकता से संबंधित जानकारियाँ साझा की।
दूसरी ओर विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ प्रेम प्रकाश ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रति नागरिकों को अपने मानवाधिकारों का ज्ञान होना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति इन अधिकारों का हनन करे तो न्यायालय की दृष्टि में वह दोषी कहलाएगा और इसे संविधान का अपमान समझा जाएगा।
मौके पर राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव सुश्री प्रियंका, कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य अजय कुमार, हिंदी विभाग, मनोविज्ञान विभाग, अंग्रेजी विभाग एवं भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं व्याख्यातागण सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण सहित छात्र – छात्राएँ भी मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button