
बहुत जल्द माइन्स चालू होगा : सीसीएल केयूजीपी पदाधिकारी
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड
सवांददातावेस्ट बोकारो(घाटो)। रामगढ़ जिला अंतर्गत सीसीएल केदला भू गर्भ परियोजना कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के कार्यकर्तागण एवं मजदूर साथियों ने बंद पड़े माइन्स को चालू करो, चालू करो एवं मजदूरों का ट्रांसफर करना बंद करो का नारा लगाते हुए शुक्रवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल किया था। जिसमे भूख हड़ताल के नेतृत्व कर रहे शाखा सचिव चंद्रभानु प्रताप सिंह ने कहा कि विगत छह महीनों से सीटीओ के कारण केदला भू गर्भ परियोजना एक नंबर माइन्स बन्द पड़ा है। जिसके कारण कोयला का ट्रांसपोर्टिंग ठप है। माइन्स बन्द होने से यहां के मजदूर भाइयों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। भू गर्भ परियोजना प्रबंधन जल्द माइन्स चालू कराने का कार्य करे, ताकि मजदूर भाइयों के चेहरे पर खुशी लौट आए। शनिवार सुबह नौ बजे सीसीएल केयूजीपी पदाधिकारी राजेश कुमार एवं खान प्रबंधक आरबी राय ने भूख हड़ताल में बैठे शाखा सचिव एवं सह सचिव रंजीत कुमार को जूस पिलाकर आश्वासन दिया कि दिसंबर महीने के अंत तक खदान को जो सीटीओ के कारण बंद है उसे चालू किया जाएगा। इस भूख हड़ताल को सफल बनाने में क्षेत्रीय सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह, सहायक क्षेत्रीय सचिव पप्पू, एनसीईओ के बलभद्र दास, एजेकेएसएस सचिव सकलेश्वेर प्रसाद यादव,संजीव शर्मा,रामकेशर राम,मंशा धोबी,उमेश कुमार,सकलदेव कुमार,सुरेंद्र चौहान,शिवा मांझी,लालचंद महतो, बिरेंद्र महतो,रविन्द्र कुमार,आयुष कुमार तथा सैकड़ों मजदूर मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button