ओपी जिंदल स्कूल ने शिक्षा जगत में अपनी अलग पहचान बनाई : प्राचार्या

जिला ब्यूरो रामगढ़

भुरकुंडा (रामगढ़) । वर्तमान समय में कोविड-19 की अंतहीन वैश्विक समस्याओं के बीच एक ओर जहां बच्चों में सीखने की प्रक्रिया के खत्म होने की संभावनाओं के बीच अभिभावक चिंतित हैं। इसे लेकर विद्यालय एवं अध्यापकों के लिए अध्यापन कार्य एक चुनौती बन गया है। ऐसी कठिन परिस्थिति में ओपी जिंदल स्कूल पतरातू ने शिक्षा जगत में अपनी नवीनतम तकनीक से युक्त कार्यशैली एवं नवाचार से युक्त अपनी कार्य योजना के माध्यम से बच्चों के शैक्षिक उन्नयन को प्रशस्त कर दिया है। उक्त बातें ओपी जिंदल स्कूल की प्राचार्या डॉ श्वेता मलानी ने प्रेस बयान जारी कर कही। उन्होने बताया कि ओपी जिंदल स्कूल के इस प्रयास ने अभिभावकों की चिंता मानो एकदम से खत्म कर दी है। क्षेत्र के अभिभावक भी विद्यालय के इस प्रयास के साथ अपना विश्वास प्रकट कर रहे हैं। कोविड-19 महामारी की इस विकट परिस्थिति ने एक ओर जहां वर्तमान में विद्यालय में अध्ययन अध्यापन की संभावनाओं को खत्म कर दिया है। ओपी जिंदल स्कूल पतरातू का सशक्त विद्यालय प्रबंधन, योग्य एवं कुशल प्राचार्या, समर्पित शिक्षकों के अथक प्रयास में ऑनलाइन, ऑफलाइन अध्यापन को एक नई दिशा दी है। जिससे कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है। अब अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य के प्रति आश्वस्त हैं। ओपी जिंदल स्कूल पतरातू का प्रबंधन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न तरह की कार्य योजनाओं का क्रियान्वयन कर विद्यार्थियों के समक्ष सामान्य पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त अनेक तरह के अवसरों का विकल्प प्रस्तुत किया है। जिसमें एनटीएससी, सीपीटी, साइंस मॉडलिंग, मैथमेटिक्स ट्रिक्स, करंट अफेयर, बेसिक एटिकेट, ओलंपियाड, नीट, आईआईटी, जेईई, एनएसएस एनसीसी, शैक्षणिक भ्रमण, हिंदी कैलीग्राफी, अंग्रेजी कैलीग्राफी, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्पोकन इंग्लिश में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की निशुल्क तैयारी शामिल हैं। शिक्षा जगत में ओपी जिंदल स्कूल के इस प्रयास के प्रति इस क्षेत्र के अभिभावक अपने बच्चों के सुनहरे एवं सफल भविष्य के प्रति आश्वस्त हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.