
जयपुर में कांग्रेस की आयोजित रैली में शामिल होने गए मंत्री डॉ. रामेश्वर
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रांची। झारखंड सरकार के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उराँव महंगाई को लेकर जयपुर में आयोजित रैली में भाग लेने के लिए आज दिल्ली रवाना हो गये। दिल्ली में 2 दिन प्रवास के उपरांत डा.उराँव 11 दिसंबर को जयपुर पहुंचेंगे। महंगाई हटाओ विराट रैली में भाग लेंगे,अपने प्रवास के दौरान मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव झारखंड के प्रभारी आरपीएन सिंह समेत अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात भी करेंगे।महंगाई हटाओ रैली में झारखंड से भाग लेने वालों का सिलसिला आज से शुरू हो गया है। कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता अपने अपने सुविधानुसार जयपुर के लिए प्रस्थान कर रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे कल अपने सहयोगियों के साथ जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने दीपक प्रकाश के महंगाई हटाओ रैली को हास्यास्पद बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है अगर महंगाई के खिलाफ आंदोलन करना नौटंकी है तो कांग्रेस को भाजपा के द्वारा दिया गया यह तगमा भी मंजूर है। सच यह है कि थूक के चाट ना भाजपा की फितरत में शामिल हो गया है।आज पूरा देश बढ़ती महंगाई से त्राहिमाम कर रहा है,ग्रिहणियों का घर चलाना मुश्किल हो गया है, महंगी गैस से 42% लोग अब लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाना शुरू कर दिया है और भाजपा को महंगाई के खिलाफ आंदोलन एक नौटंकी लग रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के दबाव के कारण वनों के अधिकार संशोधन कानून को प्रधानमंत्री ने वापस लिया, कृषि काले कानून को जिस प्रकार प्रधानमंत्री को वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा, कांग्रेस पार्टी महंगाई को कम करने पर भी केंद्र की सरकार को विवश करेगी एवं कोविड के कारण अपने प्रियजनों को खो चुके परिजनों को चार लाख रुपया मुआवजा देने के लिए भी विवश करेगी।नेताओं ने कहा है बढ़ती महंगाई एवं कोरोना संक्रमितों की सहायता नहीं करना भाजपा के पतन का कारण बनेगा और 2 सीट से शुरू होने वाली पार्टी फिर वापस वहीं पहुंच जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button