
सरपंच निराश्री पैंकरा ने किया लाखों रूपयों का गबन!
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रायगढ / पीयूष पटनायक
रायगढ़ :ग्राम पंचायत डोलेसरा की सरपंच निराश्री पैंकरा ने अपनी प्रजा के लिए शौचालय निर्माण कार्य के लिए प्राप्त राशि का शौचालय निर्माण नहीं कराके अपनी जेब में भर लिया है। जो कि वहां की जनता के साथ बहुत ही बड़ा धोखा है। फिर भी जनता खुश क्यों है?
छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम उन्नीस सौ तिरानबे की धारा बियानबे के अंतर्गत न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विहित प्राधिकारी पंचायत घरघोड़ा ने तत्कालीन सरपंच निराश्री पैंकरा डोलेसरा के नाम कारण बताओ सूचना जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला रायगढ़ के पत्र दिनांक छब्बीस अक्टूबर उन्नीस सौ इक्कीस के अनुसार निराश्री पैंकरा के द्वारा शौचालय निर्माण किये बग़ैर राशि का आहरण करके उन्नीस लाख संतावन हज़ार रुपए का दुरूपयोग किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी ने आगे लिखा है कि पंचायत राज अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार शासकीय राशि को अपनी अभिरक्षा में अप्राधिकृत रूप से रखना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। अनुविभागीय अधिकारी ने अपेक्षा पूर्वक निर्देशित किया है कि अप्राधिकृत रूप से अपने अधीन रखी गई रकम उन्नीस लाख संतावन हज़ार रुपए को तेरह दिसंबर इक्कीस को उनके कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर जमा करें।कारण बताओ नोटिस में यह भी कहा गया है कि निराश्री पैंकरा के विरुद्ध दंडनीय कार्यवाही क्यों न किया जाए। उल्लेखनीय है कि निराश्री पैंकरा वर्तमान में भी ग्रामपंचायत डोलेसरा की सरपंच हैं।इस हिसाब से देखा जाए तो डोलेसरा के लोगों के साथ घोर खिलवाड़ किया जा रहा है। इस सरपंच के कारण हितग्राहियों को अपने अधिकारों से हाथ धोना पड़ा है। इसके हाथों गांव का भविष्य अंधकारमय लगता है।
इसी प्रकार डोलेसरा ग्रामपंचायत के तत्कालीन सचिव रविशंकर नायक के नाम पर भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिसमें रविशंकर नायक को रूपए के दुरूपयोग का हवाला देते हुए 13 दिसंबर 2021 को सुनवाई हेतु उनके कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button