
अंबा प्रसाद की पहल पर बड़कागांव में डिग्री कॉलेज की होगी स्थापना
जिला ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
बड़कागांव:- झारखंड उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत बड़कागांव में विधायक अंबा प्रसाद के प्रयासों से डिग्री कॉलेज स्वीकृत हुआ है। मंत्रिपरिषद की बैठक से तकनीकी स्वीकृति तक इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने के लिए उन्होंने लगातार प्रयास किया है । उन्ही प्रयासों के बदौलत डिग्री कॉलेज धरातल पर उतरने जा रहा है|
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि बड़कागांव में डिग्री महाविद्यालय का निर्माण होना बड़कागांव तथा आसपास के छात्र छात्राओं के लिए एक वरदान साबित होगा। बड़कागांव के छात्र छात्राओं को 30-35 किलोमीटर दूर पढ़ाई करने नहीं जाना होगा।
उन्होंने कहा कि इस डिग्री कॉलेज की स्थापना से जहां उच्च शिक्षा की सुविधाओ से वंचित क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी वही उच्च शिक्षा के स्तर में गुणात्मक वृद्धि भी होगी। काफी मेहनतो के बाद इस तरह के डिग्री कॉलेज की स्थापना होने जा रही है जिससे क्षेत्र के बालक- बालिकाओ का सर्वागींण विकास करके उनको एक आदर्श नागरिक के रूप में तैयार करने में यह मील का पत्थर साबित होगा।
डिग्री कॉलेज के निर्माण के लिए बड़कागांव के ग्राम भदूली पिपराडीह में 5 एकड़ गैरमजरूआ खास परती भूमि का सर्वे करने गई राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की टीम का ग्रामीणों द्वारा विरोध करने को लेकर विधायक ने कहा कि ग्रामीणों को सही से जानकारी नहीं दी गई। मैं खुद पिपराडीह जाकर डिग्री महाविद्यालय के निर्माण हेतु ग्रामीणों से बात करूंगी, उनकी बातों को सुनूंगी और उनके समस्यायों का समाधान करूंगी। मुझे विश्वास है ग्रामीण खुद महाविद्यालय निर्माण के लिए आगे आएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button