
तमनार की गलियों में ट्रेलर ने मचाया आतंक !
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रायगढ / पीयूष पटनायक
गत छह दिसंबर इक्कीस का दिन तमनार के लिए ख़तरा बन कर उमड़ पड़ा।लोग भयाक्रांत हो गये हैं। कुछ क्षण के लिए गांव का सरबना सूख गया था। हुआ यह कि एक ट्रेलर वाहन तमनार गांव की तंग गलियों में घुस गया, जिसके कारण भारी तबाही मच गई है। कहीं यह सोची-समझी साजिश तो नहीं है?
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर क्रमांक सीजी तेरह एल एक हज़ार आठ सौ पचास बस स्टैंड थाना के रास्ते से होते हुवे तेज़ रफ़्तार में बस्ती में टहलने लगा, जैसे घूमने निकला हो।इस निंदनीय कृत्य से लोगों को आर्थिक मानसिक क्षति हुई है।ठेला,वाहन, विद्युत खंभों को सपाट करते, घर की छतों को नुकसान पहुंचाते हुए ट्रेलर आगे बढ़ गया मानो राष्ट्रीय मार्ग हो।यह वाहन तीव्र गति से आगे बढ़ते हुए बासनपाली के रेलवे पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
गांव में धृष्टता पूर्वक वाहन चलाने और नुकसानी तोड़फोड़ करने वाले के विरुद्ध गुस्सा भड़क गया। बरभांठा के पास चक्काजाम कर दिया गया। आश्वासन के बाद फिलहाल माहौल सामान्य है।
थाना प्रभारी एल पी पटेल ने आरोपी वाहन चालक राम पासवान पिता सोहराज पासवान तैंतीस वर्षीय गोरखा निवासी के ऊपर गैर इरादतन हत्या सहित तीन मामले में केस दर्ज कर उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।सात वर्ष का एक बच्चा इस दुर्घटना के कारण घायल होने की जानकारी भी मिली है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button