
सांसद जयंत सिन्हा ने की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड
नई दिल्ली। हजारीबाग लोकसभा के सांसद जयंत सिन्हा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। मुलाकात के दौरान हज़ारीबाग लोकसभा से जुड़े रेल विषयों पर चर्चा हुई। रेल मंत्री जी ने इन सभी विषयों पर संज्ञान लेकर आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का बरकाकाना जंक्शन से संचालन कराने, हज़ारीबाग से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन कराने, रोड ओवर ब्रिज व रोड अंडरपास ब्रिज का निर्माण कराने, रेलवे साइडिंग से जुड़े मुद्दों का समाधान कराने सहित रांची-बरकाकाना रेल मार्ग को लेकर चर्चा की गई।
रेलमंत्री को दिये ज्ञापन में सांसद जयंत सिन्हा ने कहा है कि
रांची- दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12453/12454) गुरुवार व रविवार को वाया बरकाकाना जंक्शन होकर जाती थी। वर्तमान में इसका रुट लोहरदगा -टोरी होकर कर दिया गया है। यह ट्रेन हज़ारीबाग से दिल्ली रेल से जाने का सबसे तीव्र माध्यम थी। इसका परिचालन बंद होने से हज़ारों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बरकाकाना जंक्शन से भी इसके परिचालन की अत्यंत आवश्यकता है। कृपया इस महत्वपूर्ण विषय पर अपना ध्यान दें ताकि हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र समेत आसपास के जिलों के यात्रियों को भी लाभ मिल सके।
वहीं उन्होंने हज़ारीबाग से पटना, दिल्ली और कोलकाता के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने की अपील की है। कहा है कि इससे उद्योग व पर्यटन समेत रोज़गार को भी बढ़ावा मिलेगा।
इसके साथ ही जयंत सिन्हा ने चिन्हित स्थानों की सूची उपलब्ध कराते हुए वहां <सुरक्षा की दृष्टि से रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडरपास ब्रिज के निर्माण का भी अनुरोध किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button