
रायगढ़ स्टेशन ए ग्रेड में सुविधाओं का अभाव
रायगढ़ रिपोर्ट / पीयूष पटनायक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, स्टेशन परिसर में जन सुविधा केंद्र की स्थापना करवायी गयी है। उसमें ताला जड़ा हुआ है। लाखों रूपयों से इस सार्वजनिक शौचालय निर्माण किया गया है,अभी तक इसे प्रारंभ नहीं किया जा सका है।रेल विभाग में आय के आधार पर रायगढ़ स्टेशन बिलासपुर के बाद दूसरे नंबर पर है। इसीलिए रायगढ़ स्टेशन को ए ग्रेड का दर्जा दिया गया है।
समाजसेवी गोपाल अग्रवाल ने मार्च इक्कीस में इस विषय की ओर रेलवे अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है किंतु किसी प्रकार की पहल होती हुई नहीं दिख रही है। अक्टूबर माह में उन्होंने पुनः डीआरएम एवं सीडीसीएम को पत्र लिखकर यात्रियों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया है। अग्रवाल का कहना है कि बंद सार्वजनिक शौचालय को चालू करवाएं। जिससे यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिल सके।
स्टेशन अधीक्षक प्रेमकुमार रावत ने कहा है कि सीएसआर मद से इरकान कंपनी द्वारा सार्वजनिक शौचालय को एक वर्ष पूर्व निर्मित किया गया है। देख-रेख हेतु आदमी के अभाव में इसे प्रारंभ नहीं किया जा सका है। जैसे ही आदमी की व्यवस्था हो जाएगी,इसे उपयोग के लिए चालू कर दिया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button