
विष्णु मेमोरियल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहली बार विजेता बना भुरकुंडा
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड
रामगढ़। जिला के सिद्धू-कान्हू मैदान में विष्णु शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के उद्घाटन कर्ता रामगढ़ विधायक ममता देवी व मुख्य अतिथि अभिताभ चौधरी ने मैच का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। फाइनल मैच सौदा भुरकुंडा बनाम रामगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें रामगढ़ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाई। जबावी पारी में सौदा भुरकुंडा की टीम छः विकेट खोकर मैच जीत लिया।
विजेता टीम को बडा ट्रॉफी व उपविजेता टीम को छोटा ट्राफी का पुरस्कार अमिताभ चौधरी और ममता देवी द्वारा प्रदान किया गया। विधायक ममता देवी ने कहा किक्रिकेट अनिश्चित्ता का खेल है। खेल में हार-जीत लगा रहता है। खिलाड़ियों को ईमानदारी से खेल खेलाना चाहिए। जीवन में सफल हो पाएंगे। कभी भी हार से घबराना नहीं चाहिए। बल्कि खेल के बाद हार के कारण का मंथन कर गलती से सीख लेनी चाहिए। खेल को खेल भावना से खेलें। ताकि खेल का असली मजा मिल सके। वर्तमान में पढ़ाई के साथ-साथ खेल महत्वपूर्ण हो गया है। जो अच्छे खिलाड़ी होते हैं।उन्हें देश में सम्मान दिया जाता है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। मौके पर रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन, रमण मेहरा, रविंद्र कुमार साहू, सांसद प्रतिनिधि कुंटू बाबू, कमल बगड़िया,विजय मेवाड़,अमित साहू, महेंद्र मुंडा, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह, तुलसी प्रसाद,राजू जसवाल, लाल बिहारी महतो,अनिल मुंडा, पंकज महतो,चंदन मुंडा, दिनेश मुंडा, सुनील शर्मा, महेंद्र प्रजापति, विजय सिंह, आशीष कुमार दास, नंदू गुप्ता, राजेंद्र नायक, अमरेश गणक,धर्मेंद्र साहू, अशोक साहू, पंकज बनर्जी, राजकिशोर, शिव चंद्र प्रसाद, शिवा, बासुदेव,रमेश करमाली, सुरेश पटेल,दिनेश शर्मा, सुधीर मंगलेश, सत्यजीत चौधरी सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button