
धरमजयगढ़ में हाथियों का आना किसानों की मुसीबत
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रायगढ़ / पीयूष पटनायक
धरमजयगढ़ वन मंडल के सात गांवों में हाथियों के झुंड ने किसानों की फसल बर्बाद कर दिया है।जिस कारण उनकी फसल के प्रति चिंता बढ़ गयी है।विदित हो कि कुड़ेकेला और रूवांफूल के जंगल में छब्बीस हाथियों ने डेरा डाल दिया है। ग्राम पंचायत गेरसा,लोटान,जमरगा,कुड़ेकेला में प्रतिदिन हाथियों का झुंड आता है।पके पकाये फसल की नुकसानी हो रही है।तरेकेला, घोघरा,दर्रापारा, जोगड़ा गांव भी हाथियों की चपेट में आ गया है।
वन विभाग के अधिकारी गण आशान्वित हैं कि धरमजयगढ़ हाथियों का गमनागमन लगा रहता है।वे संभावना जता रहे हैं कि कुड़ेकेला से बनहर,तरकेला, और इंचपारा के कक्ष क्रमांक छः सौ सत्तर से कापू, खम्हार या कुमा की तरफ़ जा सकते हैं।पोटिया परिक्षेत्र की ओर से आने वाले हाथियों को सोखाबीरा या जामबीरा होते हुवे जाते हैं, बताया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button