
कागज़ पर चल रही सौर सुजला योजना! !
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रायगढ़ /पीयूष पटनायक
वनांचल के किसानों को सशक्त बनाने के लिये शासन द्वारा सौर सुजला योजना चलायी जा रही है।क्रेडा विभाग के अधिकारी इस योजना को रायगढ़ जिले में बेहतर ढंग से चलना बता रहे हैं जबकि सच्चाई कुछ और ही नज़र आ रही है। उदाहरण के तौर पर बरमकेला क्षेत्र को लिया जा सकता है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत बरमकेला के खपरापाली गांव के किसानों ने तीन वर्ष पूर्व प्रोसेसिंग फीस जमा कर दिया है। लेकिन आज तक उनके खेतों पर सुजला योजना के तहत पंप नहीं लगाया जा सका है।
उधर दूसरी तरफ क्रेडा विभाग के अधिकारी पंप लगाये जाने का दावा कर रहे हैं।
खपरापाली के किसान संपत पटेल द्वारा आरोप है कि शुल्क लिया गया है, पंप नहीं लगा है।क्रेडा विभाग के अधिकारी रंजीत यादव ने किसानों के आरोप को निराधार बताते हुये कहते हैं कि बरमकेला विकास खंड यह कार्य प्रक्रिया में है और अनेक गांवों में पंप लगा दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button