
विधायक ममता ने छात्राओं के बीच बाटे पुरस्कार
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड
रामगढ़ प्रखण्ड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका, रामगढ़ में कस्तूरबा पुंज कार्यक्रम के तहत नृत्य, क्विज, भाषण, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों के बीच पुरुस्कार वितरण समारोह में शामिल हुईं रामगढ़ विधानसभा विधायक _ममता_देवी और प्रतिभागी छात्राओं के बीच पुरुस्कार वितरण किया और उनका उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों के भी शिक्षा दी जाती है, जिससे यहां की छात्राएं भी आगे चलकर हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सके। उन्होंने उपस्थित सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जाहिर की कि कस्तूरबा विद्यालय रामगढ़ की छात्राएं भी अच्छी सफलता हासिल करेगी। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य रेनू जयसवाल, अध्यक्ष नवमी देवी ,वार्ड सदस्य देव धारी महतो, सुदर्शन महतो, रुपेंद्र महतो, शिक्षिका तेजिंदर कौर,पूनम कुमारी, मोनी कुमारी, पुष्पा कुमारी, गीतांजलि कुमारी, रीना कुमारी, रीना चौधरी इत्यादि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button