
आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के सपने हो रहे साकार
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट
रामगढ़: *भगवान बिरसा की जयंती एवं राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में जिले के सभी पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन कर लोगों को योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही उनकी विभिन्न समस्याओं का भी समाधान ऑन द स्पॉट किया जा रहा है।*
*इसी क्रम में पतरातू प्रखंड के तालाटांड पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा लगाए गए स्टॉल में लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के क्रम में श्री राजेश कुमार महतो को तालाब तथा जलाशय मत्स्य विकास योजना की जानकारी मिली जिसके उपरांत उन्होंने खुद मत्स्य पालन से जुड़े होने एवं अपने द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी अधिकारियों को दी। इस दौरान अधिकारियों द्वारा तीव्र गति से कार्य करते हुए “ऑन द स्पॉट” लाभुक को मत्स्य पालन के क्षेत्र में कार्य कर अपनी आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से नाव खरीदने हेतु 30000 रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई।*
*इस दौरान राजेश कुमार ने “आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत उनके पंचायत में शिविर आयोजित करने के लिए सरकार को हृदय से धन्यवाद दिया एवं कहा कि जो भी लाभ उन्हें सरकार द्वारा दिया गया है उसका वे उसका पूरा फायदा उठाएंगे और पूरी मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुए स्वयं एवं अन्य लोगों को भी अपनी आय बढ़ाने में मदद करेंगे।*
*वही इस संबंध में बात करते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा पंचायतों में आयोजित शिविर के दौरान स्टॉल लगाए जा रहे हैं एवं जो भी लोग स्टॉल पर आ रहे हैं उन्हें योजनाओं की जानकारी दी जा रही है एवं उन्हें योजनाओं से जोड़ते हुए लाभ भी दिया जा रहा है।*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button