
सरकार पहुंची आपके द्वार, देने आपका अधिकार ममता देवी
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रामगढ़
दुलमी प्रखंड के सिकनी पंचायत में को सरकार आपके द्वार अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष बह्मदेव महतो प्रमुख सुरेंद्र करमाली बीडीओ रविन्द्र कुमार सीओ पंकज कुमार एमो चन्द्रशेखर कुमार कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश बिजली विभाग के अधिकारी प्रभाकर कुमार भुमि संरक्षण पदाधिकारी विजय आंनद उपमुखिया किलश महतो मौजूद थे। इस दौरान ग्रामिणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साथ ही कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा भी किया गया। इसके अलावा वृद्ध महिला व पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया गया फुलों झानू योजन के तहत दो लाभुकों को दस दस हजार का चेक दिया गया। व कई लाभुकों के बीच धोती साडी लूंगी व जाब कार्ड व दो वृद्धा पेशन वह विधवा पेंशन का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि ममता देवी ने कहा कि सरकार आपके द्वार पहुंची हुई है। ताकि गरीबों को उनका अधिकार मिल सके। सरकार गरीबों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं लाई है। इन योजनाओं का लाभ लेकर सभी लोग स्वावलंबी बन सकते हैं। इस दौरान उन्होंने वहां लगे स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। मौके पर प
प्रखंड अध्यक्ष मंटू करमाली राजू वर्मा समाजसेवी करदीप महतो उतम कुमार ललित कुमार उतम कुमार धनंजय महतो छोटेलाल महतो रमन कुमार बबलू कुमार पंचायत सेवक रोजगार सेवक पंचायत क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका सहायिका सहिया सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
इन विभागों का लगाया गया स्टॉल
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा, लगान रसीद, (आय,जाती,आवासीय) प्रमाण पत्र, ऑनलाइन पंजी सुधार, दाखिल खारिज, पारिवारिक संबंध प्रमाण पत्र, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपूर्ति विभाग, आत्मा, पशुपालन विभाग, मतदाता सूची, पंचायती राज, जेएसएलपीएस, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा, तेजस्विनी परियोजना, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित कई स्टॉल लगाया गया था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button