जिंदल पावर लिमिटेड के महाप्रबंधक पर लगा ठगी का आरोप

रायगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट पियूष पटनायक

रायगढ़:जिंदल थर्मल पावर प्लांट स्थापना काल से ही संदेह के घेरे में है। जहां किसानों को बेदखल कर के उनके विकास के लिये कोई भी उपाय नहीं किये गये हैं। कुछ लोगों को तो आज तक मुआवजा एवं व्यवस्थापन तक नसीब नहीं हुआ है। एक तरह से एकतरफा विकास का कारण रहा है। अब एक नया मामला सामने आया है। जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के महाप्रबंधक दिनेश कुमार भार्गव के ऊपर रणदीप कौर ने ठगी करने का आरोप लगाया है।यों तो भार्गव द्वारा गरीब किसानों की जमीन को धोखाधड़ी और छलपूर्वक हथिया लेने की शिकायत अन्य लोगों ने भी किया है।जिसकी जांच लंबित है।

रायगढ़ की सिविल लाइन निवासी रणदीप कौर पति महेंद्र पाल सिंह ने आरोप लगाया है कि जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के महाप्रबंधक दिनेश कुमार भार्गव ने उन्हें नौ लाख रूपये वार्षिक किराया देने का समझौता करके उसकी तमनार की जमीन खसरा नंबर चौंतीस, रकबा शून्य दशमलव तीन सात दो हेक्टेयर को अपने कब्जे में ले लिया। इस मामले में एक प्रकरण घरघोड़ा के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया है। न्यायिक दंडाधिकारी ने पुलिस थाना तमनार को जांच करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार दिनेश कुमार भार्गव ने दो जनवरी दो हजार पंद्रह को रणदीप कौर के समक्ष प्रस्ताव रखा कि उसकी जमीन का किराया जिंदल कंपनी द्वारा प्रतिवर्ष नौ लाख रूपये की दर से दिया जायेगा।इसके एवज में रणदीप कौर यह जमीन जिंदल कंपनी को सौंप दें। महाप्रबंधक ने रणदीप कौर से एक इकरारनामा भी किया है। किराया न देने पर पीड़िता ने सीनियर एडवोकेट अशोक कुमार मिश्रा, आशीष कुमार मिश्रा के माध्यम से महाप्रबंधक दिनेश कुमार भार्गव के विरूद्ध न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी घरघोड़ा की अदालत में धारा चार सौ सत्रह,चार सौ बीस का प्रकरण प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.