
योजनाओं का लाभ उठाकर महिलाएं बन रही सशक्त एव आत्मनिर्भर-अंबा प्रसाद
जिला ब्यूरो रामगढ़
बड़कागांव:- प्रखंड के बादम पंचायत भवन में जेएसएलपीएस के सहयोग से आरसेटी संस्था द्वारा संचालित 10 दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण केंद्र का बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया| प्रशिक्षण केंद्र पहुंचने पर उपस्थित स्वयंसेवी महिलाओं ने अंबा प्रसाद का पारंपरिक रूप से पुष्पगुच्छ प्रदान कर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया| इस अवसर पर विधायक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ उठाकर महिलाएं सशक्त हो रही है| महिलाएं इस तरह की प्रशिक्षण लेकर रोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही है| उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की हेतु आवाहन किया| मौके पर कांग्रेस कमेटी के पंचायत अध्यक्ष त्रिलोकी साव, जेएसएलपीएस की ओर से बीपीएम राम प्रकाश कुमार, बबलू कुमार, वासुदेव कुमार, पूनम पांडे, आरती देवी, संजू देवी, मानती देवी, पिंकी देवी, मीना देवी समेत कई महिलाएं मौजूद थी |
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button