
रामगढ़ जिला में अगले कुछ दिनों में बड़े पैमाने पर चलेगा कोयले का अवैध कारोबार
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रामगढ़
रामगढ़। झारखंड प्रदेश का रामगढ़ जिला एक बार फिर कोयला के अवैध खनन और कारोबार को लेकर चर्चा में आ गया है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों से पिछले कुछ महीनों से कोयला का अवैध खनन और कारोबार चल रहा था। लेकिन कुछ कारणों से बीच में कोयले का अवैध खनन और कारोबार बंद कर दिया गया था। पुनः एक बार जिला में बड़े पैमाने पर अवैध खनन और कारोबार शुरू करने की बातें हो रही है। कोयला के अवैध कारोबारियों द्वारा कोयलांचल में अवैध खनन और कारोबार की जोरदार ढंग से तैयारी की जा रही है। जिला के कुज्जू, मांडू, घाटो, रजरप्पा, रामगढ़, भुरकुंडा क्षेत्र से बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन और कारोबार शुरू होने की चर्चा हो रही है। चर्चा यह भी है कि इसकी भूमिका बन चुकी है। मांडू प्रखंड के लइयो क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री से कोयले का अवैध कारोबार जोरदार ढंग से शुरू होने की चर्चा हो रही है। बताया जाता है कि इस फैक्ट्री मैं अवैध कोयला खरीद कर बड़े वाहनों द्वारा बाहर निकाला जाएगा। उसी प्रकार कुज्जू,मांडू में स्थित कई बंद फैक्ट्रियों से कोयले का अवैध कारोबार शुरू हो जाएगा। हालांकि 3 दिन पूर्व तक कुज्जू ओपी क्षेत्र के हरवे में स्थित एक बंद फैक्ट्री मैं बड़े पैमाने पर अवैध कोयला की खरीदारी की गई थी। चर्चा है कि मुख्यमंत्री की बहन की शादी खत्म होने के बाद ही कोयले का अवैध कारोबार चल पाएगा। अभी जिला में कोयले का अवैध खनन और कारोबार इसी कारण बंद कर दिया गया है। हालांकि यह बातें अभी चर्चा में आई है। सच्चाई आने वाले दिनों में दिखाई देगा। लेकिन कोयलांचल में जो तैयारी चल रही है। उससे एहसास होने लगा है कि जिला में फिर एक बार बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन और कारोबार होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button