
शासकीय उ मा वि बरपाली चाम्पा में संविधान दिवस मनाया गया..
चांपा रिपोर्ट अमनप्रीत सिंह भाटिया
चाम्पा- हमारे देश में 26 नवंबर 1949 में संविधान की नींव रखी गयी। जो कि 26 जनवरी 1950 को लागू की गई। इसीलिए 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में शासकीय उ मा वि बरपाली चाम्पा में आज एस पी सी के छात्र छात्राओं के साथ संविधान दिवस पर सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना चाम्पा से सब इंस्पेक्टर श्री तिवारी जी और हेड कॉन्स्टेबल श्रीमती जायसवाल मेडम उपस्थित रहे। उन्होंने स्टूडेंट पोलिस कैडेट (spc) के छात्र छात्राओं को अनुशासन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम को संस्था के प्राचार्य श्री एल पी सोनी द्वारा कविता के माध्यम से संबोधित किया गया। बी एड प्रशिक्षुओं द्वारा ‘अरपा पैरी के धार’ राज्य गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम संचालन श्री एस के जोशी व्याख्याता द्वारा किया गया। 26/11 मुम्बई हमला में शहीद जवानों और जान गवाने वाले लोगो के आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।उसके पश्चात विद्यार्थियों और स्टाफ द्वारा सड़क सुरक्षा के तहत नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम समापन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्री सोहन साहू, श्रीमती अंजू पटेल,कु अनु सराफ, श्रीमती सुनीता साहू,श्री मनोज कुमार जांगड़े, श्री अमित कुमार आहूजा,श्री कौशलेश सिंह, श्री चंद्रप्रकाश यादव, श्री शेख मोहम्मद आफाक, श्रीमती गौरी राठौर, कु किरण राठौर और साथ मे बी एड प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button