
बच्चों की ग्रोथ में पार्क का एक सकारात्मक योगदान :ममता देवी
जिला ब्यूरो रामगढ़
रामगढ़ शहर के मुरामकंला में फनटनिया पार्क का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय ममता देवी फिताकाटकर व दीप प्रज्वलित किया। मुख्य अतिथि ममता देवी ने कहा पार्क खुलने से यहां के आसपास के लोगों को काफी सुविधा होगी इसमें खासकर बच्चों के लिए इस पार्क में कई सारी सुविधाएं हैं, बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्थाएं की गई हैं. साथ ही साथ बच्चों का शारीरिक विकास होता है ,साथ ही वे जीवन के कई सबक सीखते हैं। बच्चों की ग्रोथ में पार्क का एक सकारात्मक योगदान है। पार्क हमें अपनी प्रकृति से भी जोड़ें रखता है और इसके आसपास का वातावरण भी शुद्ध होता है और यहां आने से जो भी तनाव है वह तनाव भी कम होते है। साइकोलॉजिकल हेल्थ के लिए पाक बहुत जरूरी है। बच्चे बूढ़े जवान महिला पुरुष सभा के पार्क में आनंद उठाएंगे। डायरेक्टर नितेश कुमार वर्मा ने बताया किजंपिंग बे मिकी माउस डक मैरीगोल्ड राइस हॉर्स मैरीग। साथ ही आगे भविष्य में स्विमिंग पूल स्काई फाई डाइविंग सिलिग शॉट मल्टी प्ले सिस्टम मिरर माइन फेरिस व्हील्स साथ ही पार्क 7 एकड़ में फैला हुआ है। मौके समाजसेवी अर्चना महतो और उस पार्टी का जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान मुकेश यादव ,लाल बिहारी महतो, आशिक इकबाल ,सुधीर मंगलेश, हीरालाल महतो, सुनील करमाली, राजू चड्ढा, जी अशोक प्रसाद भरत महतो ,योगेंद्र महतो, सतीश, रंजीत, संजय महतो, बिजेंद्र, मुरली मेहता ,सुरेश पटेल, रूपेंद्र महतो, शंकर महतो ,प्रदीप पटेल आदि।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button