
सेंट्रल सौंदा में सड़क दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों ने की बैठक
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड
भुरकुंडा (रामगढ़) : सीसीएल बरकासयाल प्रक्षेत्र के सेंट्रल सौंदा में सीसीएल के कांटाघर से सौंदा दोमुहान तक आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। जिसपर चिंता जताते हुए क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने रविवार को सेंट्रल सौंदा कांटाघर के निकट बैठक की।
बैठक में दुर्घटना के कारणों पर चर्चा की गई। इस दौरान सीसीएल बरकासयाल प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक को स्थानीय लोगों का हस्ताक्षर युक्त पत्र सौंप कर समस्या का समाधान कराने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि पत्र की प्रतिलिपि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी जाएगी। बैठक की अध्यक्षता श्रमिक नेता सुभाष यादव और संचालन मुखिया संजय कुमार ने किया। श्रमिक नेता सुभाष यादव ने बताया कि सड़क चौड़ी नहीं है और यहां लाईट का भी प्रबंध नहीं है। सड़क के किनारे झाड़ियां बढ़ गई है जिससे मोड़ पर सामने देख पाना वाहन चालकों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। वहीं श्रमिक नेता उदय मालाकार ने बताया कि यहां प्रायः रोज छोटी बड़ी दुर्घटना हो रही है। दुर्घटना में कई लोग जान गवां चुके हैं और कई गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं। सीसीएल प्रबंधन और प्रशासन से दुर्घटना रोकने के उपायों पर पहल करने की मांग की जाएगी। बैठक में जिला पार्षद प्रतिनिधि विरेंद्र पासवान, उदय मालाकार, फिरोज खान राजदेव यादव फुलेन्दर सिंह, ललन सिंह, राजेश मौर्या, रीना ठाकुर, राजेश कुमार पाठक, रामनाथ पासवान, सुबोध केसरी, उपेंद्र साव, कृष्ण देव प्रसाद, संतोष कुमार, अरुण कुमार, मुकेश कुमार मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button