
तरुण संगम की क्रिकेट टीम मैच जीत हासिल की
जिला ब्यूरो रामगढ़
रविवार को सिद्धू कानू जिला मैदान में चल रहे विष्णु शर्मा मेमोरियल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आठवां मैच खेला गया, यह मैच तरुण सगम क्रिकेट एकेडमी रांची और शिवशम्भू क्रिकेट एकेडमी ललपनियाके बीच खेला गया इस मैच के मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 4 के निवर्तमान मुखिया चंदन मुंडा (कैलाश मुंडा) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल को आगे बढ़ाया निर्देश दिया इस अवसर पर विष्णु शर्मा मेमोरियल T/20 क्रिकेट टूर्नामेंट के संरक्षक सदस्य रणंजय कुमार कुंटू बाबू, प्रदीप कुमार शर्मा, महेंद्र प्रजापति, राजेंद्र नायक, रवि प्रसाद,कोषाध्यक्ष असित कुमार दास, सचिव विजय सिंह ,सदस्य राजकिशोर, अजीत कुमार ,वासुदेव प्रसाद कुशवाहा, मोहन पांडे, मंच का संचालन शिव चंद्र महतो के द्वारा किया गया मंच पर मुखिया चंदन मुंडा को विष्णु शर्मा T20 क्रिकेट के सदस्य वासुदेव कुशवाहा के द्वारा बुके देकर सम्मानित किया विक्की चंद्रवंशी को पीके शर्मा ने बुके देकर सम्मानित किया प्रभात अग्रवाल, रमेश जी ने सम्मानित किया ने बुके देकर सम्मानित किया गया। दोनों कप्तानों के बीच टॉस हुआ शिव शम्भू क्रिकेट के कप्तान जीतकर पहले बालेबाजी का निर्णय लिया करने
निर्धारित 19.4 ओवर 10 विकेट खोकर 103 बनाया। के के परवा 20 रन बनाया तरूण सागम के गेंद बाज आशीष कुमार 2 ओवर 2रन देकर 4 विकेट लिया । आशुतोष मिश्रा 4 ओवर 19 रन देकर 3 विकेट लिया दुसरी पाली मे बालेबाज़ी कराने उतरी तरूण संगम की टीम 9.5 ओवर 105 रन 2 विकेट खो कर बनाया जिसमें से सबसे अधिक 33 रन बनाया पंकज ने 27 रन आशीष 26 रन बनाया l
शिव शम्भू क्रिकेट एकेडमी राजेश 3 ओवर 32 रन 1 विकेट लिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी तरूण संगम क्रिकेट एकेडमी की यह मैच जीत लिया आशीष कुमार को मन ऑफ द मैच चंदन मुखिया के द्वारा दिया गया मैच का परिणाम तरुण संगम क्रिकेट अकैडमी 8 विकेट से जीत लिया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button