
कोरोना की काली छाया फिर लगी मंडराने !
जिला ब्यूरो रायगढ / पीयूष पटनायक
रायगढ़ : दैनिक जीवनचर्या को सामान्य करने के लिये सरकार ने व्यापक रूप से प्रतिबंधों से छूट दे रखा है।जिस कारण लोगों द्वारा कोरोना से संबंधित निर्देशों का कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है। फलस्वरूप कोरोना का भयावह रूप पुनः दिखाई देने लगा है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार रायगढ़ शहर के दरोगा पारा के पास साईं शरण अपार्टमेंट, ज़िला चिकित्सालय, सिटी कोतवाली, जूटमिल चौकी, एनटीपीसी लारा में ही पिछले दिनों तक कोरोना पसर रहा था, किंतु गत दो दिनों में ज़िले में दो हजार साठ लोगों ने कोविड टेस्ट कराया जिससे चौंकाने वाला नतीजा सामने आया है।
अभी तक ग्यारह पाज़िटिव कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसमें लारा एनटीपीसी में दो,कलमुड़ा में एक, सारंगढ़ के कपरतुंगा में दो,खैरहा में दो,कुटेला में दो,मल्दा ब में एक और रायगढ़ के इंदिरानगर में भी एक व्यक्ति को कोरोना ने अपने शिकंजे में ले लिया है। इसके साथ ही जिलेभर में सक्रिय केस की संख्या उन्तालीस हो गयी है।
रायगढ़ के जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस एन केसरी ने कहा है कि लोगों को कोरोनावायरस के विषय में सजग सतर्क रहना चाहिये। इससे संबंधित दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना हम सबका कर्तव्य है। लापरवाही बरतने वालों की वज़ह से रायगढ़ ज़िला एकबार फिर कोरोना के व्यूह में फंसता नज़र आ रहा है।यह चिंतनीय है। नियमों को नजरंदाज करना रायगढ़ वासियों के लिये भारी पड़ सकता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button