
मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उप निर्वाचन पदाधिकारी ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण
रामगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट
रामगढ़: मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के तहत शनिवार को कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ मोहम्मद आबिद हुसैन ने गोला प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 399, 400, 401 तथा 402 सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सभी बीएलओ को अधिक से अधिक संख्या में प्रपत्र 6 प्राप्त कर नाम जोड़ने तथा जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई हो या जो स्थानांतरित हो गए हो उनका नाम प्रपत्र 7 प्राप्त कर विलोपित करने का निर्देश दिया। साथ ही मतदाता सूची में या एपिक कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि का निराकरण प्रपत्र 8 भरकर करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान गोला प्रखंड के निर्वाचन से संबंधित कार्यालय कर्मी तथा सुपरवाइजर्स उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button