रिपु सूदन साहू को मिला झारखंड भूषण सम्मान

राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड

सामाजिक कार्यकर्ता व रंगकर्मी रिपु सूदन साहू को मुम्बई के बोरीवली स्थित प्रबोधनकार ठाकरे नाटय गृह सभागार में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी,रतन टाटा के प्रधान सचिव योगेश जोशी, पद्मश्री छूटनी महतो , मोंगिया टीएमटी के सीएमडी गुणवंत सिंह मोंगिया , सुप्रिम कोर्ट के जज जोग सिंह द्वारा झारखंड भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
विगत कई वर्षों से युवाओं के समग्र व्यक्तित्व विकास हेतु कार्यशाला संचालित करनेवाले रिपु सूदन साहु को यह सम्मान झारखंड इंटलेक्चुअल फोरम के द्वारा आयोजित झारखंड के 21वें स्थापना दिवस समारोह के दिन सामाजिक क्षेत्र में उनके बेहतर योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया ।

इस अवसर पर रिपु सूदन ने कहा कि 26 नवबंर के दिन मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय दिन है,मैं बदले में कुछ भी उम्मीद किए बिना अपना काम करता हूं। मुझे कभी भी इस तरह के बेहतरीन तोहफे की उम्मीद नहीं थी। इस प्रेरणा के साथ मुझे और भी कड़ी मेहनत करने की नसीहत मिली। मैं भविष्य में और भी बेहतर करने के लिए संकल्पित हूं।

समारोह में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी , मुम्बई उत्तर से लोसभा सांसद गोपाल शेट्टी , सुप्रिम कोर्ट के जज जोग सिंह , रतन टाटा के प्रधान सचिव योगेश जोशी , फिल्म अभिनेता महाभारत धारावाहिक के दुर्योधन पुनीत इस्सर,पद्मश्री छूटनी महतो , पद्मश्री मधु मंसुरी हंसमुख , मोंगिया स्टील के सीएमडी गुणवंत सिंह मोंगिया,टफकोन स्टील के सीएमडी मोहन प्रसाद गुप्ता इत्यादि कार्यक्रम के हिस्सा रहे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.