
एन एच सी सी बी ने सौंपा एसडीएम घरघोड़ा को ज्ञापन
रायगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट /पीयूष पटनायक
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव जाकर मानवाधिकारों के बारे में जानकारी दी जा रही है। आमजनता को मानवाधिकारों पर चिंतन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिससे सर्व हित के क्षेत्र में निष्पक्षता पूर्वक विचार करने की चेतना का विकास होगा। प्रचार अभियान के दौरान लोगों से अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र ब्यूरो को प्राप्त हुए हैं।जिनको राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की ब्लाक अध्यक्ष महिला विंग श्रीमती सरस्वती पटनायक ने ज्ञापन के रूप में अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा के कार्यालय को सौंपा है।इस अवसर पर डॉ हरिहर प्रसाद पटेल, सचिव श्रीमती अनिता साहू उपस्थित थे।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बरकसपाली निवासी चंद्रिका प्रसाद चौधरी सहित आठ लोगों ने रेल कारीडोर में प्रभावित किसानों की बचत मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है।धनुर्जय ध्रुव सिदार बुड़िया को दिव्यांग पेंशन मिल रहा था उसे बंद कर दिया गया है।ग्राम बजरमुड़ा निवासी आनंद कुमार सह ग्यारह लोगों ने बेजा कब्जा के पट्टे की मांग की है।देवमती पति पंचराम चौहान पाता,निर्मल दास पिता धनेसर गारे,रामधन पिता जोधरा कलंगा और लीलाधर पिता भगतराम कलंगा जरीडीह ने वन भूमि बेजा कब्जा निवास भूमि का पट्टा दिलाने की मांग रखी है। ग्राम औराईमुड़ा निवासी नरेश आत्मज गोपीराम राठिया ने अपने आवेदन में लिखा है कि वह गरीब है और उसका बेटा जन्म से ही नेत्रहीन दिव्यांग है।इस कारण उसने प्रशासन से सहयोग मांगा है। ब्यूरो ने जनहित में मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button