
राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में मनाया गया भारतीय संविधान दिवस
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रामगढ़
शुक्रवार को राधा गोविन्द विश्वविद्यालय प्रांगण में भारतीय संविधान दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। भारतीय संविधान दिवस का दिन भारतीय इतिहास का एक स्वर्णिम दिन है। पूरे देश में संविधान दिवस प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को मनाया जाता है क्योंकि आज के ही दिन भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा औपचारिक रूप से अपनाया गया था।
इस मौके पर विश्वविद्यालय द्वारा हमारे देश के संविधान निर्माता व प्रधान वास्तुकार डॉ भीमराव अंबेडकर को याद किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल ने विश्वविद्यालय परिवार को भारतीय संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान दिवस न सिर्फ हमें स्वतंत्र भारत के नागरिक होने का अहसास दिलाता है बल्कि संविधान में उल्लिखित हमें हमारे मौलिक अधिकार से भी परिचित कराता है। साथ ही, लिखित मूल कर्तव्यों से हमें नागरिक के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता है। राष्ट्रीय कानून दिवस के इस अवसर पर शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं ने पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत डॉ अम्बेडकर जी के गरिमामयी व्यक्तित्व से सभी को परिचित कराया तथा भारत को संविधान के रूप में दी गई उनकी अनुपम भेंट “भारतीय संविधान” की विशेषताओं का भी उल्लेख किया। छात्रों ने अंबेडकर जी के कई मनमोहक चित्र भी बनाए, भाषण और कविताएँ भी प्रस्तुत की गई। अंत में, भारतीय संविधान की प्रस्तावना को शपथ रूप में दोहराया गया।
मौके पर राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव सह कुशल समाजसेविका सुश्री प्रियंका कुमारी, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, विश्वविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य श्री अजय कुमार सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष एवं व्याख्यातागण मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button