
पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु सह सांसद शिबू सोरेन गुरुवार को अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे.
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु सह सांसद शिबू सोरेन गुरुवार को अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी भतिजी की शादी की तैयारी का जायजा लिया. साथ ही परिजन एवं रिश्तेदारों से मिलकर शादी की तैयारी को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. परिजनों ने बताया कि आगामी 30 नवंबर को स्व शंकर सोरेन की बेटी आशा कुमारी की शादी होना है. इसकी तैयारी को लेकर घर में जगह-जगह पंडाल एवं तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं. बताते चलें कि एक दिन पूर्व बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन भी शादी की तैयारी का जायजा लेने के लिए नेमरा पहुंचे थे. गुरुजी के आगमन पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया था. बताया जाता है कि गुरुजी का परिवार में हर शुभ कार्य पैतृक आवास नेमरा में कुल देवता की पूजा-अर्चना के साथ की जाती है. इससे पूर्व भी कई बार गुरुजी एवं सीएम नेमरा पहुंच चुके हैं. उधर 27 नवंबर को भी बरलंगा के लुकैयाटांड में गुरुजी के पिता एवं सीएम श्री सोरेन के दादाजी शहीद सोबरन सोरेन का शहादत दिवस मनाया जायेगा. इसकी भी तैयारी चल रही है. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू, जिला सचिव विनोद महतो, प्रखंड अध्यक्ष बरतू करमाली, सचिव कपील महतो, जीतलाल टुड्डू, वकील सिंह, छोटू बेसरा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button