
सिद्धू कानू जिला मैदान में चल रहे मैच में बूटी सी सी ने 4 रनों से मैच जीता!
बूटी सी सी ने 4 रनों से मैच जीता
जिला ब्यूरो रामगढ़ /उमेश सिन्हा
गुरुवार को सिद्धू कानू जिला मैदान मैं चल रहे विष्णु शर्मा मोमिरियल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवा मैच बूटी सीसी रांची और टीआरसी वीआरएल रामगढ़ के बीच खेला गया इस मैच के मुख्य अतिथि आजसू के रामगढ़ नगर के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल जी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच को प्रारंभ किया मुख्य अतिथि को पीके शर्मा जी ने बुके देकर सम्मानित किया आज के मैच के टॉस अधिकारी थे अजीत कुमार दोनों कप्तानों ने टॉस किया बूटी सीसी रांची ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 179 रन बनाया जिसमें सबसे अधिक रन मोहित कुमार 43 रन बनाया दूसरी पाली में बल्लेबाजी करते हुए टीआरसी बि आर एल की टीम 175 ऑल आउट हो गई जिसमे सब से अधिक रन साने अली 46 रन बनाया। इस प्रकार बूटी सीसी रांची ने यह मैच 4 रन से जीत लिया आज के मैन ऑफ द मैच बूटी सीसी रांची के गेंदबाज कुलदीप कुमार बने जिसने 4 ओवर में 38 रन देकर तीन खिलाड़ी को आउट किया मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार हमारे अध्यक्ष श्री महेंद्र मुंडा जी ने दिया मौके पर मौजूद विष्णु शर्मा T20 के संरक्षक सदस्य राजेंद्र नायक महेंद्र प्रजापति रवि प्रसाद सदस्य पीके शर्मा अजीत कुमार शिव चंद्र महतो राज किशोर कोच मनोज कुमार सिंह थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button