
जल स्रोतों को बचाने के लिए डीसी को ज्ञापन*
जिला ब्यूरो रामगढ़
रामगढ़ जिला के विभिन्न तालाबो एव अन्य जल स्त्रोतों में फैली गंदगी व गिरते जल स्तर में सुधार को लेकर प्रदेश भाजपा नेता एवं रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने रामगढ़ डीसी को ज्ञापन देकर रामगढ़ जिला के सभी तालाबो एवं अन्य जल स्त्रोतों की सफाई कराने की मांग की है।
रामगढ़ डीसी को दिए गए आवेदन में धनंजय कुमार पुटूस ने कहा है कि विगत वर्षों में कोरोना महामारी के कारण ऑक्सीजन की कमी से लाखों लोगों की जान जा चुकी है। पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति हम सब अगर जागरूक नहीं हुए तो अंदेशा है कि आने वाले समय में हमें जल संकट से भी जूझना पड़ सकता है।
रामगढ़ जिला में भी कई तालाब एवं अन्य जल स्रोत हैं लेकिन साफ-सफाई के अभाव में यह काफी दूषित हो गए हैं, जिससे कई प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा भी उत्पन्न हो गया है।यदि जल्द ही इनकी साफ-सफाई नहीं कराई गई तो प्रदूषण और भी फैल सकता है।
साथ ही साथ जलस्तर काफी नीचे जा सकता है अतः रामगढ़ जिला वासियों को जल संकट एवं प्रदूषण का दंश ना झेलना पड़े इसके मद्देनजर जल्द से जल्द रामगढ़ जिला के सभी तालाबों एवं अन्य जल स्रोतों की साफ सफाई कराई जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button