
सड़कों पर कही भी गाड़ी को रखना अब पड़ेगा भारी : नागरिक भी समझे अपनी जिम्मेदारी!
चांपा ब्यूरो रिपोर्ट अमनप्रीत सिंह भाटिया
रेल्वे स्टेशन मार्ग पर चालानी का र्रवाई करती हुई पुलिस टीम चांपा के नए थानेदार मनीष सिंह परिहार ने कल शाम नगर के मुख्य मार्गों पर दूकानों एवं घरों के सामने मनमानी तथा अव्यवस्थित ढंग से रखे दोपहिया चार पहिया वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए यह संदेश दिया किया अब सड़कों पर वाहनों को गलत ढंग से पार्किंग करना लोगों को भारी पड़ेगा ।
उल्लेखनीय है कि नगर के मुख्य मार्ग खासकर थाना चौक से लेकर रेल्वे स्टेशन मार्ग पर स्थित विभिन्न दूकानों एवं ठेले खोमचों पर ऐसे लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है जो अपने वाहनों के साथ दूकानों मे खरीददारी करने जाते है । व्यस्त सड़कों पर वाहन खड़े होने के कारण अनेकों बार दुर्घटना हो चुकी है और हर पल बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । इस स्थिति को देखते हुए नगर की यातायात व्यवस्था मे सुधार लाने के लिए यह कदम उठाना बहुत जरूरी था । खैर…
कल से इस मुहिम की शुरुआत नए थानेदार मनीष परिहार एवं उनकी टीम द्वारा कर दी गई है ।अब इस व्यवस्था मे सहयोग करने की जिम्मेदारी नागरिकों पर भी आ गई है ताकि यातायात सुचारू रूप से चले और किसी प्रकार की संभावित गंभीर दुर्घटना को टाला जा सके ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button