
छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट
आज दिनांक 25/11/21 को NHRCCB टीम द्वारा अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा का दौरा किया गया, जो कि ब्लाक अध्यक्ष मनिंदर सिंह, ब्यूरो प ब्लॉक मीडिया प्रभारी संन्यासी गुप्ता एवं फूल चंद त्रिपाठी के द्वारा बहुत बारीक मुआयना किया गया जिसमें स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था समस्त बिंदुओं पर बारीकी से देखा गया जिसमें सफाई , लैब,मरीज वार्ड,डिलिवरी कक्ष,दन प्राप्त प्राइवेट वार्ड ,एक्सरे,आप्रेशन थियेटर, अती उत्तम पाया गया।वेक्सिनेशन सुविधा बहुत साफ एवं सुंदर पाई गई,मरीजों द्वारा पूछे जाने पर समस्त स्टाफ एवं एवं डॉक्टर्स के कार्य की सराहना की गई, व बीएमओ डाक्टर एस आर पैंकरा जी का सभी मरीजों ने सराहना की।डॉक्टर भानू प्रताप कुर्रे जी पूरा समय टीम का सहयोग किए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button