
उपायुक्त के निर्देश पर अवैध रूप से बालू के उठाव पर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में चलाया गया जांच अभियान
राज्य ब्यूरो झारखंड
रामगढ़: अवैध रूप से हो रहे बालू के उठाव के विरुद्ध उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन की अध्यक्षता में मंगलवार को रामगढ़ शहर के सिरका के समीप दामोदर नदी घाट पर जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ श्री किशोर कुमार रजक एवं अंचल अधिकारी रामगढ़ श्री सुधीर कुमार के द्वारा दामोदर नदी घाट पर अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे वाहनों पर कार्यवाही की गई। जांच अभियान के दौरान कुल 10 वाहनों को अवैध रूप से बालू के उठाव करने का दोषी पाया गया जिसके उपरांत सभी वाहनों को जप्त कर लिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर अवैध रूप से बालू के उठाव के विरुद्ध छापेमारी के दौरान सिरका के समीप दामोदर नदी घाट से 10 वाहनों को जप्त किया गया है एवं जिला खनन पदाधिकारी को इस संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा लगातार वैसे सभी क्षेत्रों जहां से अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है में जांच अभियान चलाया जा रहा है तथा जो भी व्यक्ति इस में दोषी पाएजा रहे है उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button