
पत्रकार के दुखद मृत्यु पर शोक सभा का आयोजन!
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रामगढ़
रामगढ़ में कार्यरत दैनिक अखबार राष्ट्रीय खबर के रामगढ़ ब्यूरो चीफ मुकेश जिज्ञासु की हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में हुई आकस्मात मौत से पूरा पत्रकार समाज दुखी है। दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना के लिए मंगलवार को प्रेस क्लब रामगढ़ परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में पत्रकार के आकस्मिक निधन पर सभी लोगों ने गहरा शोक जताया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकारों के लिए यह दुखद घटना है। ऐसे में ईश्वर उनके परिवार के सदस्यों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। सचिव योगेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि पत्रकार मुकेश जिज्ञासु के आकस्मिक निधन ने पूरे परिवार पर दुखों को पहाड़ टूटा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आपदा राहत कोष से दिवंगत पत्रकार के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा और अन्य सरकारी सुविधाएं देने की मांग की है। कोषाध्यक्ष तरुण बागी ने कहा कि मुकेश जिज्ञासु काफी मिलनसार व्यक्ति थे। उनके निधन पर पत्रकारों को बड़ी क्षति हुई है। पीसीआर संरक्षक अमित कुमार सिन्हा ने भी घटना को काफी बड़ी क्षति बताया है।
दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि
क्लब परिसर में घटना को लेकर पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सामूहिक रूप से प्रार्थना किया। साथ ही ईश्वर से दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना की।
शोक व्यक्त करने वालों में उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, संयुक्त सचिव शिव मनोज कुमार, कार्यकारिणी सदस्य उमेश सिन्हा, दुर्वेज आलम, सरोज कांत झा, केके तिवारी, सुरेन्द्र सिंह भाटिया, मो वलीउल्लाह, सौरभ नारायण सिंह, प्रदीप कुमार, नीरज अमिताभ, प्रदीप राज बबलू, दिलीप सिंह, व्यास शर्मा, संजय शुक्ला, अंकित कुमार, मनोज सिंह, देवांशु शेखर मिश्रा, रितेश कश्यप, मनोज मिश्रा, राजेश कुमार, अनिल विश्वकर्मा, वीरू कुमार, गोपाल गिरी, पंकज कुमार, जाकिर हुसैन, बबन राउत, विक्रांत कुशवाहा, राजकुमार सिंह, अयूब अंसारी, अविनाश गोस्वामी, मनोहर लहरी, आशीष सिंह, विनीत शर्मा, सुनील कुमार, हीरा सिंह, कृष्णा कुमार, दिलीप कुमार, कार्तिक कुमार, राजेश पांडेय, निरंजन महतो, विवेक लहरी, रॉकी अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, मनोज सिन्हा, दुर्गेशनंदन तिवारी, संजय कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, राकेश सिंह, दीपक कुमार, रंजीत सिंह, उत्तम सिन्हा, शिवकुमार, रीतेश मिश्रा, मो. इस्लाम, कुमार आलोक, कमलेश कुमार, नन्हे, अवध शर्मा, सुरेंद्र कुमार, शिबू तिवारी, कमेलश सिंह, मुकेश सिंह, सलीम अंसारी, बिनोद सिंह, विजय सिन्हा, अंजनी जायसवाल, श्रीकांत महतो, विकास पाठक, राजेश गोल्डी, हृदय नारायण सिंह, राजकुमार रविदास, संजय नायक, सुनील कुमार, मनोहर लहरी, मो. नसीम, अमित पाठक, राजेश्वर कुमार, सपन प्रमाणिक, गिरिश झा, राकेश पांडेय, ज्योति सिन्हा, रिक्की कुमार, अशफाक अहमद, नंद कुमार, महावीर प्रसाद, सेराज अंसारी सहित पीसीआर के कई सदस्य शामिल हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button