
बड़कागांव प्रखंड के सिंदवारी पंचायत के स्वास्थ्य सहिया महिलाओं ने विधायक अंबा प्रसाद को सौंपा ज्ञापन
बड़कागांव:- दिन सोमवार को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के हजारीबाग स्थित आवास पर बड़कागांव प्रखंड के सिंदवारी पंचायत की स्वास्थ्य सहिया महिलाओं ने विधायक से मुलाकात किया एवं ज्ञापन सौंपा| उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सहिया सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत लगातार कार्य कर रही है परंतु एनटीपीसी कंपनी द्वारा अधिग्रहण के पश्चात सिंदवारी पंचायत के ग्राम सिंदवारी, चू रचू, सोनबरसा, नगड़ी एवं उ रू ब विस्थापित हो गए हैं| विस्थापित हो जाने की स्थिति में सभी स्वास्थ्य कर्मी पूर्ण रूप से बेरोजगार हो जाएंगे तथा आर्थिक बोझ बढ़ने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसीलिए उन्होंने विधायक अंबा प्रसाद को ज्ञापन के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है|
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा की स्वास्थ्य सहिया महिलाओं की समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उपायुक्त हजारीबाग एवं एनटीपीसी के महाप्रबंधक को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु पत्र लिखा है, जल्द ही महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए ऐसा सुनिश्चित किया जाएगा|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button