बेरमो में बाल अधिकार सरंक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया।

जिला  ब्यूरो रिपोर्ट बोकारो

बेरमो/गाँधीनगर: झारखंड राज्य के बोकारो जिले के बेरमो स्टेशन के समीप झुग्गी बस्ती प्रेम नगर में बाल अधिकार सरंक्षण जागरूकता अभियान राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो एवं बाल अधिकार कार्यकर्ता सह शिक्षाविद के नेतृत्व व अगुवाई मे चलाई गयी ।

झुग्गी मे बाल अधिकारों , बाल कानून व बाल मुद्दों पर अद्यतन जानकारी दी गयी । झुग्गी बस्ती में नशे सेवन व बाल अपराध कार्यों में बच्चों का झुकाव अधिक होता । अभिभावकों की भूमिका नगण्य मात्र , इस परिस्थिति में माता पिता अभिभावकों समुदायों में नशे मुक्त समाज निर्माण में अभिभावकों की क्या भूमिका रहे , बच्चों मे कैसे नशे की लत लगती , किन सर्वसुलभ व आसानी से मिलने वाले नशे उत्पादों से बच्चों में नशे की आदत विकसित होती , बच्चे कैसे बाल अपराध की ओर प्रवृत्त होते जाते आदि पर बारीकी से मनोवैज्ञानिक विश्लेषण उदाहरणों के साथ बतलाये गये । अभिभावकों की क्या भूमिका हो , घर में बच्चों को कैसे दिशा निर्देश मार्गदर्शन दिये जायें आदि पर चर्चा । बच्चों के संगति आदि पर ध्यान एवं समाजीकरण किस तरह से बच्चों के समग्र विकास में सहायक आदि पर चर्चा ।

बाल विवाह , बाल श्रम , बाल दुर्व्यवहार व दुर्व्यापार , बाल दुर्व्यसन , बाल उत्पीड़न व यौन उत्पीड़न , नशे मुक्त बचपन , अपराध मुक्त बचपन निर्माण का संकल्प ली गयी । किशोर न्याय अधिनियम , पोक्सो कानून , संकट कालीन चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 का समुचित उपयोग के तरीकों को बतलाया गया । झुग्गी बस्तियों में बच्चे सर्वाधिक असुरक्षित हैं , गलत संगति , गलत समाजीकरण की प्रक्रिया में शामिल हैं अतः बाल मुद्दों पर संवेदनशीलता की ओर ले जाने का प्रयास जागरूकता मुहिम के तहत ।

आज के अभियान में मुख्यतः मानवधिकार कार्यकर्ता सह युवा समाजसेवी अनूप कुमार एवं शिक्षक सह मनोवैज्ञानिक डॉ प्रभाकर कुमार के साथ विकास सिंह ,मानव अधिकार कार्यकर्ता निक्कू सोनी, निकेश कुमार साव, समाज सेवी अनिल अग्रवाल, कृष्ण कांत तिवारी , वर्तिका राज, ऋषभ कुमार एवं अन्य ग्रामीण आदि उपस्थित थे । युवाओं की शारीरिक सहभागिता से बच्चों व समुदायों में मास्क वितरण का कार्य किया गया । प्रतिस्पर्धा करवाकर स्टेशनरी सामग्री , चॉकलेट आदि वितरण करवाया गया। कार्यक्रम के समाप्ति के उपरांत ‘राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो (रजि.)’ संस्था की और से करीब 125 बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.