सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले ग्रामीण : ममता देवी

जिला ब्यूरो रिपोर्ट रामगढ़

मारंगमरचा पंचायत भवन में आपके अधिकार,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन, ग्रामीणों की कई समस्याओं का किया गया समाधान

चितरपुर प्रखंड के मारंगमरचा पंचायत सचिवालय में शनिवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से रामगढ़ विधायक ममता देवी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुदर्शन मुर्मू, चितरपुर बीडीओ उदय कुमार, सीओ तृप्ति विजया कुजूर, चितरपुर पार्षद पवन शर्मा मौजूद थे। इस दौरान  ग्रामिणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। इसके अलावा वृद्ध महिला व पुरुषों के बीच कंबल के अलावे धोती साड़ी व लुंगी का वितरण किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं का लाभ लेकर सभी लोग स्वावलंबी बन सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि लगाए गए स्टॉलों में खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नये राशन कार्ड स्वीकृति के लिए आवेदन पत्रों की स्वीकृति, पेंशन प्राप्त करने में लाभान्वितों को हो रही समस्या के निराकरण , मनरेगा के तहत नये जॉब कार्ड, हड़िया दारू की बिक्री में लगी महिलाओं की पहचान कर उन्हें फूलो – झानो आशीर्वाद योजना से जोड़कर वैकल्पिक रोजगार देने, जमीन का लगान की रसीद काटने, नियुक्ति पत्र, परिसंपत्तियों का वितरण, कृषि ऋण माफी सहित विभिन्न मामलों का निपटारा मौके पर किया जायेगा। ताकि गरीबों को इसका फायदा मिल सके।

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष लक्षमण महतो, सुभाष कुमार, सीआई शशि शेखर सिंह, प्रखंड कृषि  पदाधिकारी अनिल महतो, मुखिया डोमन महतो, दिलीप कुमार साव, बीपीओ कुमार विवेक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कुमारी प्रभावती, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ब्रम्हानंद पाठक, पंचायत सचिव महेश प्रजापति, सिकंदर अंसारी, रोजगार सेवक मो इकरामुल, शत्रुघन सिन्हा, प्रसादी महतो,बिनोद महतो, के अलावे उमेश राम दास, रिझु महतो, बलदेव महतो, दिवाकर महतो, लुमनाथ महतो सहित कई मौजूद थे।

इन विभागों का लगाया गया  स्टॉल

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा, लगान रसीद, (आय,जाती,आवासीय) प्रमाण पत्र, ऑनलाइन पंजी सुधार, दाखिल खारिज, पारिवारिक संबंध प्रमाण पत्र, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपूर्ति विभाग, आत्मा, पशुपालन विभाग, मतदाता सूची, पंचायती राज, जेएसएलपीएस, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा, तेजस्विनी परियोजना, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित कई स्टॉल लगाया गया था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.