
23 नवंबर को यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन करेगी एक दिवसीय भूख हड़ताल
जिला ब्यूरो रिपोर्ट
भुरकुंडा (रामगढ)। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने बंद भुरकुंडा कोलियरी को पुनः चालू कराने के लिए आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है। यूनियन ने आगामी 23 नवंबर को भुरकुंडा माईन बी हाथीदाड़ी खदान के समक्ष एकदिवसीय भूख हड़ताल का आव्हान किया है। क्षेत्र के लोगें से आंदोलन में सहयोग करने भी अपील की गयी है।यूनियन ने एक दिवसीय भूख हड़ताल के मद्देनजर भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप भुरकुंडा कोलियरी को पुनः चालू कराने की मांग की रखी गयी है। ज्ञापन में कहा गया है कि कोलियरी पुनः चालू कराने की दिशा में प्रबंधन की ओर से सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहा है। भुरकुंडा कोलियरी सहित आसपास के क्षेत्र पर संकट के बादल मंडरा रहे हैंं।
यूनियन की ओर से बताया गया कि सीसीएल बरकासयाल क्षेत्र की महत्वपूर्ण कोलियरी भुरकुंडा बीते एक अक्टूबर 2020 से बंद पड़ी है। कोयले का उत्पादन एवं संप्रेशन बन्द है। कोयले का उत्पादन नहीं होने के कारण इसका सीधा असर यहाँ के प्रभावित मजदूरों एवं आम जनमानस पर पड़ रहा है।
भुरकुंडा कोलियरी में प्रचुर मात्रा में कोयला उपलब्ध होते हुए भी सरकार कि मजदूर विरोधनितियों के कारण C.T.O. एवं E.C. नहीं मिलने से भुरकुण्डा कोलियरी की खदानें बन्द पड़ी है। जिसका प्रभाव पूरे भुरकुंडा क्षेत्र पर पड़ रहा है।सीसीएलकर्मियों के स्थानांतरण से यहां दुकानदारों और व्यवसायियों के समक्ष आजीविका की मुश्किलें खड़ी होती दिख रही है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button