
पांच दिवसीय स्वर्णिम विजय महोत्सव का हुआ समापन
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड
स्वर्णिम विजय मशाल रामगढ़ से गया के लिए रवाना
रामगढ़। 1971 के भारत-पाक युद्ध की 50 वीं वर्षगांठ पर देश में स्वर्णिम विजय वर्ष मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सेना ने 18 नवंबर को स्वर्णिम विजय मशाल को रामगढ़ से मिलिट्री स्टेशन गया के लिए रवाना किया। जिससे साथ रामगढ़ में आयोजित पांच दिवसीय स्वर्णिम विजय महोत्सव का समापन हो गया।
बृृृहस्पतिवार को सिक्ख रेजीमेंट सेंटर के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर एम श्री कुमार की अगुवाई में युद्ध स्मारक पर सेना के अधिकारियों और जवानों ने विजय मशाल को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए गया के लिए रवाना किया। बताते चले कि स्वर्णिम विजय मशाल 14 नवंबर को रामगढ़ पहुंचा।
यहां सिक्ख रेजीमेंट सेंटर और पंजाब रेजीमेंट सेंटर ने युद्ध स्मारक पर विजय मशाल का अभिनंदन करते हुए महोत्सव की शुरुआत की। पांच दिनों तक कई कार्यक्रम हुए। सेना के सेंटर के अलावा शहर में भी गणमान्य लोगों ने विजय मशाल का स्वागत किया और 1971 के शहीदों को याद कर श्रद्धा में शीश झुकाया।
शहर के होटल शिवम इन, श्री गुरूनानक पब्लिक स्कूल में विजय मशाल का स्वागत किया गया। सेना ने युद्ध में इस्तेमाल हथियारों की भव्य प्रदर्शनी भी लगाई। साथ ही रामगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में रहनेवाले 1971 के युद्ध में शामिल सैनिकों और शहीदों की विरांगनाओं को ब्रिगेडियर एम श्री कुमार के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button