
एन एच आर सी सी बी महिला टीम झारखंड को मिला नमन झारखंड गौरव आवार्ड !
राँची ब्यूरो रिपोर्ट
रांची : नमन इंटरनेशनल फाउंडेशन एडुकेशन एंड सोशल रिसर्च द्वारा झारखंड फाउंडेशन दिवस के 21वें वर्षगाँठ पर आयोजित शिक्षा एवं युवा नेतृत्व विषय पर एक दिवसीय सेमिनार में एन एच आर सी सी बी महिला टीम झारखंड को नमन झारखंड गौरव अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया !नमन इंटरनेशनल फाउंडेशन फ़ॉर एडुकेशन एंड सोशल रिसर्च द्वारा यह सम्मान महिला टीम के सदस्यों को मानवाधिकार व समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान हेतु प्रदान की गई ! यह सम्मान झारखंड के कैबिनेट मंत्री श्री सत्यानंद भोक्त ,पूर्व सांसद श्री भुनेश्वर प्रसाद मेहता, विनोबा भावे विश्विद्यालय हजारीबाग के प्रतिकुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा , झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर बी पी सिन्हा ,सी एस एस के सचिव डॉ सच्ची कुमारी के हाथों दिया गया!
ज्ञात हो एन एच आर सी सी बी झारखंड महिला टीम लगातार पिछले 3 वर्षो से मानवधिकार व समाज सेवा में उत्कृष्ट भूमिका निभा रहे है इस टीम के पहल पर समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगो को मानवधिकार की रक्षा हेतु उचित कदम उठाये गए हैं ! साथ ही कोविड 19 में इस टीम के द्वारा लगातार ओरमांझी के लगभग 2 गाँव को गोद लेकर 2 महीने तक निशुल्क भोजन वितरण किया गया! इस टीम के शक्रिय पदाधिकारी प्रिया पोद्दार , कृति मारू ,नेहा अग्रवाल ,मोनिका जालान ,अंशु चौधरी ,दीपा बांका , पायल तुलसियान , पायल बजाज, अनिता ख़िरवल, अमृता साहू, नीतू गुप्ता ,पूनम नासरिया ,सुनैना खैतान व अन्य मिलकर लगातार समाज के उत्थान ,मानवाधिकार रक्षा ,वृक्षारोपण को लेकर उत्कृष्ट कार्य रहे हैं ! इस सम्मान समारोह में झारखंड राज्य के कई अन्य विभूतियो व संस्थाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यो हेतु नमन झारखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किए गए जिसमे लाइफ सेवर्स राँची , टीम ग्रीन राँची ,दवाई दोस्त राँची ,एकल ग्रुप, शिवा फाउंडेशन व अन्य हैं !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button