
नमन भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित हुए पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता !
हजारीबाग ब्यूरो रिपोर्ट
रांची : नमन इंटरनेशनल फाउंडेशन एडुकेशन एंड सोशल रिसर्च द्वारा झारखंड फाउंडेशन दिवस के 21वें वर्षगाँठ पर आयोजित शिक्षा एवं युवा नेतृत्व विषय पर एक दिवसीय सेमिनार में हजारीबाग के पूर्व सांसद श्री भुनेश्वर मेहता नमन भारत गौरव अवार्ड 2021 से सम्मानित हुए !नमन इंटरनेशनल फाउंडेशन फ़ॉर एडुकेशन एंड सोशल रिसर्च द्वारा यह सम्मान श्री भुनेश्वर मेहता को को राजनीति एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान हेतु प्रदान की गई ! यह सम्मान झारखंड के कैबिनेट मंत्री श्री सत्यानंद भोक्त , झारखंड केंद्रीय विश्विद्यालय के पूर्व डीन प्रोफ बी पी सिन्हा विनोबा भावे विश्विद्यालय हजारीबाग के प्रतिकुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के हाथों दिया गया!
ज्ञात हो श्री भुनेश्वर मेहता एक लंबे समय से समाज सेवा और राजनीति के क्षेत्र में उत्कृष्ट भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं !
नमन इंटरनेशनल फाउंडेशन फ़ॉर एडुकेशन एंड सोशल रिसर्च के चेयरमैन डॉ रणधीर कुमार ने कहा कि इस सेमिनार में देश भर के 5 प्रमुख विभूतियों को नमन भारत गौरव अवार्ड सम्मानित किया गया जिसमें पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता के अलावा प्रोफ बी पी सिन्हा प्रतिकुलपति अजीत कुमार सिन्हा ,धोनी के कोच रहे डॉ चंचल भटाचार्य ,डॉ सच्ची कुमारी को दिया गया!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button