
प्रो बी पी सिन्हा को मिला नमन भारत गौरव अवार्ड !
राँची ब्यूरो रिपोर्ट
रांची : नमन इंटरनेशनल फाउंडेशन एडुकेशन एंड सोशल रिसर्च द्वारा झारखंड फाउंडेशन दिवस के 21वें वर्षगाँठ पर आयोजित शिक्षा एवं युवा नेतृत्व विषय पर एक दिवसीय सेमिनार में प्रोफेसर बी पी सिन्हा नमन भारत गौरव अवार्ड 2021 से सम्मानित हुए !नमन इंटरनेशनल फाउंडेशन फ़ॉर एडुकेशन एंड सोशल रिसर्च द्वारा यह सम्मान प्रोफेसर डॉ बी पी सिन्हा को साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान हेतु प्रदान की गई ! यह सम्मान झारखंड के कैबिनेट मंत्री श्री सत्यानंद भोक्त ,पूर्व सांसद श्री भुनेश्वर प्रसाद मेहता, विनोबा भावे विश्विद्यालय हजारीबाग के प्रतिकुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा , के हाथों दिया गया!
ज्ञात हो प्रोफेसर बी पी सिन्हा झारखंड केंद्रीयविश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष रहे हैं लगभग 50 साहित्यिक पुस्तकों के लेखन कर चुके हैं ,झारखंड की ऐतिहासिक फिल्म आक्रांत का निर्देशन कर चुके हैं यह फ़िल्म झारखंड के जल जंगल जमीन में बसे आदिवासियों के दर्द को प्रतिबंधित करती है !
नमन इंटरनेशनल फाउंडेशन फ़ॉर एडुकेशन एंड सोशल रिसर्च के चेयरमैन डॉ रणधीर कुमार ने कहा कि इस सेमिनार में देश भर के 5 प्रमुख विभूतियों को नमन भारत गौरव अवार्ड सम्मानित किया गया जिसमें प्रोफ बी पी सिन्हा के अलावा पूर्व सांसद श्री भुनेश्वर मेहता , प्रतिकुलपति अजीत कुमार सिन्हा ,धोनी के कोच रहे डॉ चंचल भटाचार्य ,,डॉ सच्ची कुमारी को दिया गया!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button